Noida: धोखाधड़ी के आरोप में सनशाइन बिल्डर के एमडी हरेंद्र यादव को नोएडा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। बिल्डर के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-113 में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद से ही पुलिस की टीम बिल्डर के ठिकानों पर दबिश दे रही थी। 2 सितंबर को पुलिस को बिल्डर के कई ठिकानों पर छापेमारी के दौरान अहम जानकारी हाथ लगी थी।
सनशाइन हेलियोस सोसाइटी के लोगों ने दर्ज कराया था मुकदमा
नोएडा पुलिस कमिश्रनेट मीडिया सेल के अनुसार, सनशाइन बिल्डर कंपनी के एमडी हरेंद्र यादव के खिलाफ सेक्टर-78 स्थित सनशाइन हेलियोस सोसाइटी के निवासियों ने मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली सेक्टर-113 को दी तहरीर में में सोसाइटी के लोगों ने आरोप लगाया था कि बिजली के बिल, मेंटेनेंस चार्ज से लेकर अन्य फंड में धोखाधड़ी की जा रही है।
80 लाख बिजली बिल वसूलने के बाद भी नहीं जमा किया
बिल्डर ने जून-जुलाई 2022 तक सोसायटी के निवासियों से बिजली का बिल वसूला। लेकिन जब एओए ने बिल का भुगतान करने की कोशिश की तो उन्हें पता चला कि बिल पहले ही बकाया है। लगभग 80 लाख रुपये की राशि वसूलने के बाद भी बिल्डर ने बिजली विभाग में बिल जमा नहीं किया। इसके चलते 1 जुलाई 2022 को सोसायटी का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। इस घटना ने निवासियों को भारी परेशानी में डाल दिया और मामला थाने तक पहुंच गया। केस दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम ने दो सितंबर को सेक्टर-78, सेक्टर-94 स्थित बिल्डर के दफ्तर और अन्य निदेशकों के सेक्टर-44 स्थित घर छापेमारी की थी।
नोएडा प्राधिकरण का 70 करोड़ रुपये बकाया
वहीं, सनशाइन बिल्डर पर नोएडा प्राधिकरण का 87 करोड़ रुपए से अधिक बाकी है। अमिताभ कांत सिफारिश के बाद इस बिल्डर को दो साल के कोविड जीरो पीरियड का लाभ दिया गया था। बिल्डर को 17 करोड़ रुपए की छूट मिली थी। इसके बाद भी बिल्डर को प्राधिकरण को 70 करोड़ रुपए जमा करना था। पैसे जमा नहीं करने से सोसाइटी में फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री में देरी हो रही है। बता दें कि हरेंद्र यादव बुलंदशहर जिला पंचायत का अध्यक्ष रह चुका है। हरेंद्र की पत्नी भी इस पद रह चुकी है।