नोएडा में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा गठित टीम ने शनिवार को सीलिंग की कार्यवाही की गई. ये कार्यवाही शासनादेश के क्रम में अतिदेयों का भुगतान न होने के कारण की गई है. इसके तहत टीम के द्वारा ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-1 सेक्टर-120, नोएडा (आवंटी मै० प्रतीक रियलटर्स इण्डिया प्रा०लि० ) में निर्मित 03 अनसोल्ड दुकानों एस- 16, एस- 25 तथा एस- 26 की सीलिंग की कार्यवाही की गई.
अतिदेयों का भुगतान ना होने पर 3 दुकानें सील
ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-1 सेक्टर-120, नोएडा का आवंटन 10 दिसंबर 2009 को एस०पी०सी० मै० प्रतीक रियलटर्स इण्डिया प्रा०लि० के पक्ष में किया गया था. आवंटी के पक्ष में 7 जनवरी 2010 को पट्टा प्रलेख का निष्पादन कराते हुए भूखण्ड का कब्जा दिया गया था. लिगेसी स्टाल्ड रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स विषयक शासनादेश 21.12.2023 के क्रम में उक्त भूखण्ड के विरुद्ध 31.12.2023 तक प्राधिकरण की कुल देयता रू० 50.49 करोड़ है. कुल देयता का 25 प्रतिशत धनराशि रू0 12.62 करोड़ जमा कराने हेतु आवंटी को नोटिस जारी किये गये लेकिन आवंटी द्वारा मात्र 1.5 करोड़ धनराशि ही जमा करायी गयी. अतः शासनादेश के क्रम में अतिदेयों का भुगतान न करने के कारण भूखण्ड पर निर्मित 03 अनसोल्ड दुकानों की सीलिंग की कार्यवाही की गयी.