Noida: भारत के दूसरे राष्ट्रपति और पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan ) की जयंती 5 सितंबर को देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जा रही है। इसी कड़ी में नोएडा के निजी और सरकारी स्कूलों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसको लेकर विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।
बच्चे टीचर बनकर सुनाईं कविताएं और भाषण
बचपन ब्रेन स्कूल में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को एक से एक खास अंदाज के साथ टीचर्स डे विश किया और उन्हें स्पेशल फील कराया। छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों के सम्मान में भाषण एवं कविताएं पढ़कर उनके अमूल्य योगदान के प्रति आभार प्रकट कर किया। अपने शिक्षकों को उनके मार्गदर्शन और ज्ञान देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देते हुए बच्चे शिक्षक बनकर आए तथा उन्हें अपनी क्लास से छोटी कक्षाओं में पढ़ाने का मौका दिया गया। स्कूलों में निबंध, चित्रकला, भाषण, वाद विवाद का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल में केक काटा गया। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ अशरफ रहमान शिक्षक दिवस के मौके पर सभी को शिक्षक दिवस का महत्व बताया।
पंचशील हाईनिश सोसाइटी में योगी शिक्षकों का किया सम्मान
इसी तरह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शिक्षक दिवस बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। सेक्टर -१ स्थित पंचशील हाईनिश सोसाइटी भारतीय योग संस्थान के बैनर तले शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नियमित योग साधक व साधिकाओं ने योग शिक्षिका पुष्पा पालीवाल टावर- 10 व वरिष्ठ योग शिक्षक रोहतास का सम्मान किया। इस अवसर पर कविता पाठ व गीतों के माध्यम से गुरु-शिष्य परंपरा के बारे में विस्तार से बताया गया तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन परिचय बताया गया व याद किया गया।