ग्रेटर नोएडा के जी.एन. ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में स्थापना दिवस का कार्यक्रम विचार गोष्ठी के रूप में मनाया गया. ये कार्यक्रम टीम ग्राम पाठशाला के 4 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम विचार गोष्ठी का विषय था 15 अगस्त 2027 तक भारत को पुस्तकालयों का देश कैसे बनाया जाए, उप विषय के रूप में भारत को पुस्तकालयों का देश बनाने में अधिवक्ताओं की भूमिका , शिक्षाविदों की भूमिका, समाज की भूमिका,मीडिया की भूमिका, सोशल मीडिया की भूमिका, सरकार की भूमिका, जनप्रतिनिधियों की भूमिका , प्रशासन की भूमिका क्या होगी? इस दौरान सभी क्षेत्रों के गणमान्य लोगों ने विचार गोष्ठी में प्रतिभाग किया.
भारत को पुस्तकालय़ों का देश बनाने का संकल्प
इस अवसर पर टीम ग्राम पाठशाला के सभी सदस्य मौजूद रहे. टीम के सदस्य अजयपाल नागर ने बताया कि टीम ग्राम पाठशाला का उद्देश्य 15 अगस्त 2027 तक भारत को पुस्तकालय का देश बनाना है. जिसके लिए इस विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है. विचार गोष्ठी से आए सुझावों के आधार पर ही आगे की कार्य योजना बनाकर कार्य किया जायेगा. भारत को पुस्तकालय़ों का देश बनाने में पूरी टीम ग्राम पाठशाला संकल्पित है.
कार्यक्रम में इन वक्ताओं ने रखे विचार
इस दौरान कार्यक्रम में अतिथि वक्ताओं के रूप में राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी राजकुमार भाटी , जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, विधायक लोनी नंदकिशोर गुर्जर, पूर्व आई.ए.एस.आदर्श जैनर, पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस अजय चौधरी, विजेंद्र नेताजी, पूर्व पार्षद दिल्ली धर्मवीर बैंसौया, पर्यावरणविद् विक्रांत तौंगड, किसान नेता सुधीर चौहान,फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा,डॉ. राकेश राणा, रोजगार वीद अंकित , डॉ. रीना वर्मा, नेपाल सिंह कसाना, मुकेश नागर एडवोकेट, वीरेंद्र प्रधान, हातम प्रधान, विजय पाल कसाना , संदीप भाटी आदि ने अपने विचार रखे.