नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब अप्रैल 2025 में जेवर एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी. वहीं दिसंबर 2024 में रनवे का ट्रायल कैलिब्रेशन फ्लाइट के जरिए होगा. बता दें कि एयरपोर्ट के पहले फेज का काम लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है. 3.9 किलो मीटर लंबा और 60 चौड़ा रनवे बनाया गया है. रनवे पर मार्किंग और लाइटिंग का काम किया जा रहा है. साथ ही टर्मिनल का अंदर और बाहर फिनिशिंग का काम शुरू हो चुका है. वहीं इस एयरपोर्ट पर यूपी हेरिटेज की झलक दिखाई देगी.
सितंबर और अक्टूबर में होंगी कैलिब्रेशन फ्लाइट्स
YIAPL की मुख्य परिचालन अधिकारी किरण जैन ने बताया कि इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम के लिए कैलिब्रेशन फ्लाइट्स सितंबर और अक्टूबर में होने की उम्मीद है. ये उड़ानें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा संचालित की जाती हैं. कैलिब्रेशन फ्लाइट्स नेविगेशन ऐड, रनवे पर लाइट की व्यवस्था और एयरस्पेस के प्रशिक्षण के लिए होती है. इसे कॉमर्शियल फ्लाइट्स को चलाने से पहले कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्ट किया जाता है.
दिसंबर में एयरोड्रम लाइसेंस के लिए किया जाएगा आवेदन
किरण जैन ने एयरपोर्ट परियोजना स्थल पर बताया कि दिसंबर में एप्रोच और डिपार्चर प्रक्रियाओं के लिए वैलिडेशन फ्लाइट्स एक निजी वाहक द्वारा संचालित की जाएंगी. एक बार ये उड़ानें सफलतापूर्वक पूरी हो जाने के बाद ऑपरेटर दिसंबर में एयरोड्रम लाइसेंस के लिए आवेदन करेगा. एयरोड्रम लाइसेंस डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन द्वारा जारी किया जाता है।