लोकसभा चुनावों पांचवें चरण के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है। वहीं पीएम मोदी भी मैदान में डटे हुए है। इसी दौरान पीएम मोदी ने गुरुवार को चार चुनावी रैलियां की। पीएम ने आज आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतापगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने भाजपा प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सपा और कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के निशाने पर रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को दिल्ली और लखनऊ वाले शहजादे कहकर संबोधित किया।
“देश चलाना सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए बच्चों का खेल नहीं”
राहुल गांधी इस बार अमेठी की जगह मां सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से मैदान में उतरे हैं। रायबरेली से सटी प्रतापगढ़ सीट पर भाजपा की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि देश चलाना सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए बच्चों का खेल नहीं है। यहां तक कहा कि आपसे नहीं हो पाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून के बाद मोदी सरकार तो बनेगी ही और भी बहुत कुछ होने वाला है।
“रायबरेली की जनता भी खटा खट खटा खट घर भेजेगी”
वहीं राहुल गांधी अपनी सभाओं में चुनाव बाद सरकार बनने पर बैंक खाते में खटा खट खटा खट रुपए भेजने का वादा कर रहे हैं। इसी का जवाब पीएम मोदी ने प्रतापगढ़ में दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कोई इनके दिमाग को भी बता दो, अब रायबरेली की जनता भी खटा खट खटा खट खटा खट घर भेजेगी। अमेठी से गए अब रायबरेली से भी जाएंगे। पीएम मोदी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सपा के कारण ही यूपी पीछे चला गया था, अब यहां तेजी से विकास हो रहा है।राहुल गांधी के खटा खट खटा खट वाले बयान पर पीएम मोदी ने कई बार तंज कसा। कहा कि चार जून को इंडी गठबंधन टूटकर बिखर जाएगा खटा खट खटा खट। पराजय के बाद बली के बकरे को खोजा जाएगा खटा खट खटा खट। लखनऊ वाले शहजादे और दिल्ली वाले शहजादे गांधी गर्मियों की छुट्टियां मनाने देश से निकल जाएंगे खटा खट खटा खट। ये दोनों लोग खटा खट खटा खट भाग जाएंगे। तब हम ही रह जाएंगे।
“कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नजर देश की तिजोरी पर”
इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले दस साल से सत्ता से बाहर है। इनकी काली कमाई खत्म हो गई है। इसलिए इनकी नजर देश की तिजोरी पर है। आरक्षण खत्म करने और संविधान बदलने के आरोपों पर पीएम मोदी ने पलटवार किया। कहा कि कर्नाटक-तेलंगाना में कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण अल्पसंख्यकों को दे दिया है। संविधान बदलकर पूरे देश में यही करना चाहते हैं। सपा वाले इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। इनकी तुष्टिकरण यहीं नहीं रुकी है। यह लोग मोदी के खिलाफ वोट जिहाद कर रहे हैं। उनके लोगों ने ही बताया कि उनकी सरकार बनी तो रामलला को फिर टेंट में भेज देंगे और राम मंदिर पर ताला लगा देंगे।