ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के जारचा रोड पर चोरों ने आतंक मचा रखा है. चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फररार हो जाते हैं. जिसका परिणाम इलाकाई लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
चलती लाइन से तार काट चुराया कोयला और तेल
दरअसल दादरी में सक्रिय चोरों ने बिजली की चलती लाइन को रोककर ट्रांसफार्मर को अपना निशाना बनाया. चोरों ने ट्रांसफार्मर से तांबे की कोयला और तेल चोरी कर लिया है. चोरों ने बिजली की चलती लाइन से तार काटकर ट्रांसफॉर्मर को नीचे उतारने के बाद वारदात को अंजाम दिया है. वहीं घटना की शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पुलिस में दी है.