ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई है. दरअसल रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर शेंकी व कमलदीप के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में लाठी डंडे और घर की छत से ईंट पत्थर चलने गए और फायरिंग भी शुरू हो गई. वहीं विवाद के चलते पेट में गोली लगने के कारण एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए है.
लोगों ने लगाए पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप
बताया जा रहा है कि विवाद के चलते हुई युवक की मौत के बाद परिजनों ने थाने पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा. साथ ही लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी. इसके महज 4 घंटे के बाद पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने नितिन और निखिल नाम के आरोपियों के पैर में गोली मार दी और फिर अरेस्ट कर लिया. घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक छत पर खड़े होकर लगातार पत्थर बरसा रहे हैं. वीडियो में फायरिंग की आवाज भी सुनाई दे रही है.
गोली लगने से एक युवक की मौत- डीसीपी
वहीं मामले को लेकर डीसीपी साद मिया खान ने जानकारी देते हुए बताया कि दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के दौरान तीन लोगों को गोली लगी. तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान कमलदीप (26) की मौत हो गई.