Delhi: विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट के चलते कर्तव्य की कई सड़कों पर रूट डायवर्जन किया गया। नार्थ और साउथ ब्लाक की सड़कों पर रूट डायवर्जन से दिल्ली की कई सड़कों पर जाम लग गया है। डायवर्जन का असर सोमवार सुबह से देखने को मिलने लगा। इसके चलते दिल्ली की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। सुबह से ही दिल्ली की कई सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है। आपको बता दें 26 जनवरी की छुट्टियों बाद सोमवार को सरकारी कार्यालय खुले, जिसके चलते जाम की स्थित बनी हुई है।
वीआईपी मूवमेंट के चलते लग गया जाम
नई दिल्ली इलाके में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत मंडपम में कार्यक्रम है। साथ ही कई वीआईपी मूवमेंट होने के चलते कई सड़कों पर रूट डायवर्ट किया गया है। जिसके चलते दक्षिणी दिल्ली,दक्षिण पूर्वी दिल्ली, उत्तरपूर्वी दिल्ली आदि स्थानों पर भी जाम के हालात रहें। दफ्तर जाने की जल्दी में लोगों के एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में जाम के हालात और ज्यादा खराब हो गए।
आलम ये है कि नई दिल्ली में रूट डायवर्जन के चलते जाम लग गया। अन्य इलाकों में भी कई सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही सोमवार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की हुई है।