नए साल का जश्न पूरी दुनिया में मनाया जाता है. नोएडा में भी नए साल को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं. एनसीआर से लाखों लोग नोएडा में नया साल मनाने के लिए आते हैं. 31 दिसंबर दोपहर बाद से ही नया साल बनना शुरू हो जाता है और देर रात तक लोग अलग-अलग तरीके से मनाते हैं. इसी को लेकर हमारे नोएडा के संवाददाता यूनुस आलम ने खास बातचीत की एडीसीपी ट्रैफिक सुधीर कुमार से.
नए साल पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी
नए साल पर किसी को कोई दिक्कत ना हो, इसको लेकर नोएडा कमिश्नररेट पुलिस ने भी कमर कस ली है. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी एडवाइजरी जारी की है. ताकि लोगों को जाम में दो- चार ना होना पड़े इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कुछ जगह रोड डायवर्जन किया है और कुछ जगह स्थिति को देखकर किया जाएगा.
‘डोंट ड्रिंक ड्राइव’ की नोएडा पुलिस ने की अपील
इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से ‘डोंट ड्रिंक ड्राइव’ की अपील की है. ताकि सभी लोग अच्छे से नया साल सेलिब्रेट करें और सभी लोग अपने घर पर सुरक्षित पहुंचे. इतना ही नहीं ठंड और कोहरे के चलते भी लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए. जिससे वे खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी कोई दिक्कत ना हो.