Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गौतमबुद्ध नगर में आज यानि शनिवार की शाम को 100 से अधिक जगहों पर रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन होगा। इस बार नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए में सबसे बड़ा 100 फीट ऊंचा रावण का पुतला बना गया है। हर साल की तरह यहां भव्य समारोह के दौरान रावण के पुतले का दहन होगा। नोएडा स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम का श्रीसनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा किया जाएगा।
बिजली की गड़गड़हाट के साथ रावण के खानदान का होगा दहन
नोएडा स्टेडियम में इस वर्ष रावण के दहन को अधिक रोमांचक बनाया गया है। श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के महासचिव संजय बाली के मुताबिक रावण के पुतले में आग लगते ही उसके मुंह से आग और आंखों से अंगारे निकलने लगेगा। वहीं, कुंभकर्ण का 90 फीट और मेघनाद का 80 फीट ऊंचे पुतले का दहन भी किया जाएगा। पुतले के दहन के समय बिजली की गड़गड़ाहट के साथ चमकने वाली रोशनी का भी प्रबंध किया गया है। जिससे दर्शकों के बीच एक रोमांच करने वाला अनुभव होगा। उन्होंने बताया कि पुतलों का दहन शाम 7.30 बजे तय किया गया है।
राम-रावण के युद्ध के बाद होगा पुतला दहन
इसके साथ ही सेक्टर-62 रामलीला मैदान और सेक्टर-46 स्थित रामलीला पार्क राम और रावण के बीच युद्ध का मंचन किया जाएगा। इसके बाद रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों के जरिए सुरक्षा की कड़ी निगरानी की जाएगी, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। रामलीला पार्क 62 में शाम 8 बजे रावण के पुतले का दहन होगा।
सनातन विरोधी तत्वों के प्रतीकात्म पुतले जलेंगे
श्रीराम मित्र मंडल के नेतृत्व में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों के साथ-साथ महंगाई, भ्रष्टाचार और सनातन विरोधी तत्वों के प्रतीकात्मक पुतलों का सेक्टर-62 रामलीला मैदान में दहन किया जाएगा। यहां रावण का 70, कुंभकर्ण 65 फीट और मेघनाद का 60 फीट का पुतला जलाया जाएगा। यहां पुतलों का दहन शाम 7 बजे किया जाएगा।