शारदीय नवरात्रि के पावन दिन चल रहे हैं. ऐसे में कई लोग व्रत रखते हैं. इस दौरान लोग अपने खान-पान में शुद्धता का काफी ध्यान भी रखते हैं. वहीं नोएडा में एक ऐसा वाकया सामने आया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल एक महिला ने व्रत के चलते एक दुकान से व्रत की नमकीन का पैकेट खरीदा. इस पैकेट में महिला को एक मरा हुआ मेंढक मिला. जिसके बाद इस घटना की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. वहीं लोगों ने इस मामले में तत्काल एक्शन लेने की मांग उठाई है. इसके साथ ही व्रत की नमकीन बनाने वाली कंपनी को तत्काल सील कराने और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है.
नमकीन के पैकेट में मरे हुए मेंढक की फोटो वायरल
मिली जानकारी के अनुसार हाईटेक सिटी नोएडा में रहने वाली एक महिला ने नवरात्र में व्रत के चलते नमकीन का पैकेट खरीदा था. महिला के नवरात्र के नौ दिनों के व्रत चल रहे थे इस दौरान उसे भूख लगी तो मार्केट से व्रत की नमकीन खरीद ली. वहीं जब महिला ने नमकीन खाने के लिए पैकेट खोला तो उसके अंदर मरा हुआ मेंढक देखकर उसके होश उड़ गए. महिला ने लोगों को जागरूक करने के लिए नमकीन का पैकेट और उसके अंदर मरे हुए मेंढक की फोटो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दी. महिला द्वारा पोस्ट की गई फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई. जिस पर लोग अब खुलकर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं.
ऐसी कंपनियों पर कब लगेगा बैन?
देखा जाए तो ये पहला वाकया नहीं है जब किसी खाने पीने के सामान में किसी जीव के अवशेष या कोई जीव निकला है. ऐसा क्यों हो रहा है? क्या ऐसी कंपनियों को लाइसेंस देने वाले अधिकारी इन कंपनियों की जांच किए बिना ही लाइसेंस दे देते हैं? क्या बस जब और जिस कंपनी के खाने पीने के सामान में कुछ निकले उसी की जांच होनी चाहिए? क्या जब नवरात्र, दीवाली और होली जैसे त्योहार हों तभी खाद्य विभाग की टीम को अपने एसी कमरों से बाहर निकलकर खाने पीने की चीजों के नमूने लेने चाहिए? क्या लोगों की सेहत और भोजन से जुड़ी चीजों में इतनी मिलावट सही है कि लोग आए दिन बीमार पड़ें? इस तरह के मिलावटी सामान और ऐसी कंपनियों पर रोक कब लगेगी? कब ऐसी कंपनियों के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाएंगे? बहरहाल ये तो गहन जांच का विषय है.