Noida/New Delhi: स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब दिल्ली के एक और नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हर बार की तरह इस बार भी धमकी मेल के जरिए दी गई है। नोएडा सेक्टर 126 के लोटस वैली स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया।
स्कूल में की गई छुट्टी
ईमेल की जानकारी मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधक ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की कई टीमों ने सर्च ऑपरेशन चला रह हैं। वहीं, सभी बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है। पुलिस ईमेल की भी जांच कर रही है। इसके साथ ही स्कूल का कोना-कोना छान रही है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी मिली धमकी
वहीं, दिल्ली के द्वारका में स्थित DPS स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा मेल गुरुवार की रात को आया था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला। हालांकि, स्कूल ने छुट्टी घोषित कर दी है। यह पहला मौका नहीं जब किसी स्कूल को उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले भी कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। जिसकी वजह से बच्चों से लेकर पेरेंट्स तक की मुश्किलें बढ़ जा रही हैं।
30 हजार डॉलर मांगे
गौरतलब है कि नौ दिसंबर को भी दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। लेकिन इस बार मेल भेजने वाले ने बम ब्लॉस्ट को रोकने के एवज में मांगे 30 हजार डॉलर की मांग की थी।