Noida: नोएडा के थाना फेस वन पुलिस और एसटीएफ ने 19 नवंबर को एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मार कर भंडाफोड़ किया था। टीम ने कॉल सेंटर पर छापा मार कर दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। यह सभी आरोपी विदेशी लोगों से ठगी करते थे। लेकिन आजकल इन्हीं से जेल में वसूली की जा रही है। लाखों रुपए फोन कर उनके परिजनों से मंगवाये जा रहे हैं। रुपये न देने पर आरोपी खुद की जान को खतरा बता रहे हैं। जिसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है।
फोन कर परिजनों को दी जा रही धमकी
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे ऑडियो में आप साफ़ सुन सकते हैं कि एक व्यक्ति अपने परिजनों को कॉल करता है और कहता है कि ‘पापा कहां पर है। फिर उसकी बहन रहती है कि पापा यहां से निकल गए हैं। जेल में बंद आरोपी ने पूछा कि जो मैंने काम बताया था वह अभी तक हुआ है या नहीं। इस पर उसकी बहन रहती है कि इतनी भारी रकम में एकदम कैसे इकट्ठा करूं। तभी आरोपी कहता है कि तुम मेरी परेशानी को समझो और जितनी जल्दी हो सके मेरे लिए वह अरेंजमेंट कर दो अगर नहीं किया तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी मुसीबत होगी, जो मैं ऑन कॉल नहीं बता सकता।’
फोन पर रो-रोकर लगा रहे जान बचाने की गुहार
जेल में बंद आरोपियों का केस लड़ रहे एडवोकेट अनित बघेल ने बताया कि 19 नवंबर को नोएडा के थाना फेस वन पुलिस ने सोलह आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश किया था कि यह एक फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ठगी कर रहे थे। इस मामले में उन्होंने आपत्ति लगाई है कि कोई सच न होने के चलते पुलिस इनको पकड़ लाई है। यह मामला उनके ऊपर नहीं बनता है। जब आरोपी जेल में चले गए तो जय, राजीव दीक्षित वहां से उनके परिजनों को कॉल करके रुपए मंगवाए जा रहे हैं। कहा गया है कि अगर उनके परिजन जेल में रुपए नहीं भेजे तो उनकी जान को खतरा है। जो ऑडियो सामने आई है, उसमें सब सुन सकते हैं कि कैसे जेल में बंद सभी लोग रो रहे हैं। अपनी जिंदगी की गुहार लग रहे हैं।
मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी से कार्रवाई की मांग
जिला मजिस्ट्रेट, नोएडा जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जेल में बंद आरोपियों ने गौतबुद्धनगर जिला कारागार के जेल अधीक्षक और जेल कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। पत्र माध्यम से बताया गया है कि 2-2 लाख रुपये उनके परिजनों से मांगा जा रहा है। इसलिए कॉल डिटेल निकाल कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।