नोएडा के प्रशासन ने बच्चों के स्कूल टाइमिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया है और स्कूल के समय को थोड़ा देर से कर दिया है, जिसके बाद पैरेंट्स ने भी राहत की सांस ली है.
इन दिनों सर्दी का सितम चारों ओर जारी है, पहाड़ों में भारी बर्फबारी के चलते अब मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसके चलते अब बड़े बुजुर्ग भी घरों में दुबके हुए है. वहीं इस बीच नोएडा के प्रशासन ने बच्चों के स्कूल टाइमिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया है और स्कूल के समय को थोड़ा देर से कर दिया है, जिसके बाद पैरेंट्स ने भी राहत की सांस ली है.
DM ने जारी किया स्कूलों को निर्देश
दरअसल पिछले कई दिनों से मौसम ने एक दम से करवट ली है. बढ़ती शीतलहर को लेकर अब नोएडा प्रशासन ने स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव किया है. जिला प्रशासन स्कूलों को निर्देश जारी किए है, जिसमें डीएम मनीष कुमार वर्माकी ओर से ये साफ कहा गया है कि नोएडा के सभी स्कूल सर्दी को देखते हुए 9 बजे से खुलेंगे, जिसने पैरेंट्स के साथ-साथ बच्चों को भी थोड़ी राहत दी है क्योंकि सुबह-सुबह तड़के टेंपरेचर काफी कम होता है कई बार तो नोएडा में 10 डिग्री तक टेंपरेचर देखने को मिला है. जिसके चलते अब डीएम ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है