Greater Noida: नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। ऐसे में ट्रेड शो के दौरान लोगों को परेशान नहीं हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है।
डीसीपी ट्रैफ़िक यमुना प्रसाद ने बताया कि 25 से 29 सितंबर तक दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे व प्रदेश के अन्य शहरों से यमुना एक्सप्रेस-वे रास्ते वीवीआईपी व वीआईपी मूवमेंट होंगे। जिसको देखते हुए एक्सपो मार्ट की तरफ जाने वाले मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा। आम लोगों को सुगम ट्रैफिक व्यवस्था मुहैया कराने के लिए 24 से 29 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।
डीसीपी ने बताया कि इस दौरान दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति आदि लेकर जाने वाले वाहन नो एंटी के निर्देशों के अनुसार आ-जा सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने कुछ मार्ग भी सुझाया है, जिसका उपयोग कर गंतव्य की ओर ड्राइवर जा सकेंगे.
डायवर्जन प्लान
- चिल्ला बॉर्डर से यूटर्न लेकर एनएच-09/24 से एनएच-91 व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर गंतव्य की ओर आ-जा सकेंगे.
- डीएनडी बॉर्डर से जिले में प्रवेश कर जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यूटर्न होकर एनएच-09/24 से एनएच-91 व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से आ-जा सकेंगे.
- कालिंदी कुंज बॉर्डर से नोएडा होकर जाने वाले वाहन एनएच-09/24 से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे एवं एनएच-91 से जा सकते हैं।
- यमुना एक्सप्रेस-वे-जेवर टोल की ओर से दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को जेवर टोल से पूर्व में ही बने यूटर्न से अलीगढ़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यहां से अलीगढ़, टप्पल होकर गंतव्य की ओर जा सकते हैं.
- ग्रेनो होंडा सीएल चौक से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले वाहन होंडा सीएल चौक से सिरसा गोलचक्कर होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे होकर जाया जा सकता है।
- सूरजपुर से परीचौक से यमुना एक्सप्रेस-वे व नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर जाने वाले वाहन सूरजपुर से तिलपता, सिरसा गोल चक्कर से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य जा सकेंगे.
एक्सपो मार्ट जाने वाले वाहन
- एक्सप्रेस वे से एक्सपो मार्ट जाने वाले वाहन संस्कृति मंत्रालय तिराहा से पुश्ता और गलगोटिया कॉलेज होकर नॉलेज पार्क स्थित पार्किंग में पहुंचेंगे।
- सूरजपुर से आने वाले वाहन चालक एलजी व शारदा गोलचक्कर होकर पार्किंग स्थल तक पहुंच सकेंगे.
- परीचौक की ओर से आने वाले वाहन एलजी व शारदा गोलचक्कर होकर नाॅलेज पार्क बडे़ गोलचक्कर में बनी पार्किंग तक आ-जा सकेंगे.
- बड़े गोलचक्कर के अलावा केसीसी कॉलेज, जबलिएंट, यूनाइटेड कॉलेज परिसर में बनी पार्किंग को वैकल्पिक पार्किंग के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।