Noida: नोएडा सेक्टर 16ए स्थित फिल्म सिटी फ्लाईओवर के ऊपर चालान काट रहे एक टीएसआई को बाइक सवार ने टक्कर मार कर लहुलूहान कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार को पकड़ लिया। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल ट्रैफिक पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल टीएसआई ने थाना फेज -1 पुलिस से शिकायत की है।
फिल्म सिटी फ्लाईओवर पर मारी टक्कर
पुलिस को दी शिकायत ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद ने बताया कि 6 दिसंबर को सेक्टर 16ए स्थित फिल्म सिटी फ्लाईओवर पर चेकिंग कर वाहनों के चालान काट रहे थे। इस बीच एक दिल्ली नंबर की बाइक को रोकने की कोशिश की। इस पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने बाइक सवार को पकड़ लिया। इसके साथ ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
बाइक को किया गया सीज
थाना फेज 1 पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। इसके सात ही आरोपी की बाइक को भी सीज किया गया है।