Noida: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में सरेआम महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। नोएडा के सेक्टर 18 के DLF मॉल के पास कैब का इंतजार कर रही महिला पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी करने वाले बाइक सवार 2 आरोपियों को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छेड़छाड़ को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने महिला सुरक्षा के दावों पर सवाल खड़ा किया है।
यूपी के अंदर नारी के मान-सम्मान से खिलवाड़
अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट लिखा है कि भाजपा राज में यूपी के अंदर नारी के मान-सम्मान से खिलवाड़ अपवाद नहीं रहा है। सत्ता के साए में बैठे लोग सरेआम वीभत्स सवाल करके नारी को अपमानित कर रहे हैं। नोएडा में एक बार पुनः नारी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य हुआ है। इससे कुछ दिनों पहले दिलवाए गए बयान में कितनी सच्चाई थी, ये बात पता चलती है। घोर निंदनीय। दबंग अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो।
मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
नोएडा पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से युवती पर कमेंट करने की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पीड़िता से संपर्क कर थाना सेक्टर-20 पर केस दर्ज किया गया था। घटना के अनावरणके लिए टीमों का गठन कर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। इसके बाद आरोपियों को चिन्हित करते हुये 24 घंटे के अंदर अश्वत (25) पुत्र दिनेश पाल और विपिन (27) पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी मुजफ्फरनगर को बाइक के साथ गिऱफ्तार कर लिया गया है।
पीड़िता ने सोशल मीडिया X पर की पोस्ट
बता दें कि पत्रकार सोनल पटेरिया ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,”मैं नोएडा के सेक्टर-18 में डीएलएफ के पास अपनी कैब का इंतजार कर रही थी। एक बाइक सामने से गुजरी और पीछे बैठे व्यक्ति ने हाथ हिलाकर पूछा, ‘क्या रेट लेगी’. वह रुका भी नहीं और कुछ ही सेकंड में सब कुछ हो गया. शुक्र है कि मैं अभी सुरक्षित घर वापस आ गई हूं।
पहले भी तीन बार इसी इलाके में हो चुकी घटना
सोनल ने लिखा कि सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन पर जाते समय एक अनजान व्यक्ति ने दिनदहाड़े “हैलो” कहकर अभिवादन किया. उसने शुरू में उसके पत्रकारिता की तारीफ की. फिर उसने कहा कि मैंने आपको चलते देखा, आप मुझे बहुत अच्छी लगी. मैंने सोचा रोककर बात की जाए. क्या पता कोई चांस बन जाए”. पत्रकार ने विनम्रता से कहा कि उसे उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. इसके बाद वह चली गईं लेकिन इस घटना ने उसे हिलाकर रख दिया. असुरक्षित महसूस करते हुए उसने तुरंत अपने दोस्त को फोन किया जो मेट्रो स्टेशन पर इंतजार कर रहा था. महिला से उसे तब तक फोन पर रहने के लिए कहा जब तक वह सुरक्षित उसके पास नहीं पहुंच जाती.
राजीव चौक में एक और भयावह अनुभव साझा किया
पटेरिया ने दिल्ली के राजीव चौक में एक और भयावह अनुभव का जिक्र किया. उन्होंने दावा किया,”एक दिन मैं राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर थी. एक अनजान आदमी आया और उसने मेरा नंबर मांगा, क्योंकि उसे मैं दिखने में सुंदर लगी”. महिला ने कहा कि यह सब इसी महीने हुआ. मैं इस बात को लेकर रक्षात्मक नहीं रहूंगी कि मैंने क्या पहना था या समय क्या था.क्योंकि इनमें से कोई भी बात मायने नहीं रखती. मायने यह रखता है कि मैं और मेरी जैसी कई महिलाएं लगातार डर में रहती हैं. हमारे पास हर मामले की रिपोर्ट करने के लिए कोई ऊर्जा नहीं बची है.
दिल्ली एनसीआर की सड़कें रात में कुत्तों से भरी
महिला ने X पर सिलसिलेवार पोस्ट में लिखा,”दिल्ली एनसीआर की सड़कें रात में कुत्तों से भरी होती हैं. जब आप उनके बगल से गुजरते हैं तो वे भौंकना या पीछा करना शुरू कर देते हैं. अब मुझे उनसे कम डर लगता है. कम से कम जब आप खड़े होते हैं तो वे रुक जाते हैं या उन्हें डंडों का डर होता है. ये पुरुष जिनसे मैं मिली, वे किसी चीज से नहीं डरते!”