Noida: उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिले में आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दबिश देकर थाना फेस 1 स्थित सेक्टर 8 नर्सरी के गेट के पास से असमुर को कटरीना देशी शराब ब्रांड के 40 पौवे के साथ गिरफ्तारर किया है। यह शराब उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए प्रतिबंधित है। आरोपी के विरुद्ध धारा 60 के अन्तर्गत थाना फेज 1 में मुकदमा दर्ज भी किया गया है।
सेक्टर 21 स्टेडियम के पास आरोपी बेच रहा था शराब
इसी तरह आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दबिश देकर थाना सेक्टर 24 स्थित सेक्टर 21 स्टेडियम के गेट नम्बर 2 के पास से रिशदेव कुमार को कटरीना देशी शराब ब्रांड के 36 पौवे के साथ गिरफ्तार किया है। रिशदेव के खिलाफ धारा 60 के अन्तर्गत थाना सेक्टर 24 में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी अवैध रूप से शराब बेच रहे थे।