Noida: नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में एक गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया है। वाजिदपुर गांव पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट कई लोग घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया हैं। वहीं, सेक्टर 63 थाना पुलिस ने शिकायत आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तालाश में जुटी है।
नोएडा पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम वाजिदपुर में दो पक्षों के मध्य पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें एक पक्ष के धर्मेंद्र पुत्र तारा सिंह निवासी ग्राम जीवालंगरा, थाना पाली, जनपद अलीगढ़ वर्तमान पता ग्राम गढ़ी एवं द्वितीय पक्ष के विजेंद्र पुत्र बाबू निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना सेक्टर-63 का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा तहरीर प्राप्त कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।