ग्रेटर नोएडा की थाना सेक्टर-49 पुलिस ने तकरीबन 13 लाख रुपये की दो पीली धातु बरामद कर ली हैं। ये बरामदगी पुलिस द्वारा पीसीआर पर लिये गये अभियुक्तों की निशादेही पर की गई है। वहीं बरामद की गई दो पीली धातु कुल वजन 149.70 ग्राम बताया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल राज्य से की गई बरामदगी
मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 368/2024 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस से जुड़े अभियुक्त राजकुमार विश्वास पुत्र अमर विश्वास, नूरजमाल शेख पुत्र बिलाल शेख को मुकदमे से सम्बन्धित माल बरामदगी कराने के लिए पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लिया गया था। अभियुक्तों की निशादेही पर पश्चित बंगाल राज्य से एक पीली धातु आयताकार वजन 69.40 ग्राम व एक पीली धातु गोलनुमा वजन 80.30 ग्राम (कुल वजन 149.70 ग्राम-कीमत लगभग 13 लाख रुपये) बरामद किये गये है।
ये था पूरा मामला
बता दें कि 14 सितंबर 2024 को थाना सेक्टर-49 पर वादी मुकदमा निवासी सेक्टर-51 नोएडा द्वारा अपने घर से आभूषण चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी। इस मामले में मु0अ0सं0 368/2024 धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। वहीं घटना से संबंधित अभियुक्त राजकुमार विश्वास व नूरजमाल शेख को थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तों को तलब कर बयान दर्ज किये गये जिसमे अभियुक्तों से मुकदमे से सम्बन्धित माल बरामद कराने हेतु माननीय न्यायालय से पीसीआर प्राप्त किया था।