Lucknow : यूपी बोर्ड के लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार दोपहर दो बजे घोषित करेगा। इसी के साथ बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो जाएगा।
बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव और सचिव दिब्यकांत शुक्ल बोर्ड मुख्यालय से दोपहर दो बजे परिणाम जारी करेंगे। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है। 22 फरवरी से नौ मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 3,24,008 परीक्षार्थी (हाईस्कूल 1,84,986 व इंटर 1,39,022) गैरहाजिर थे। हाईस्कूल में 29,47,311 और इंटरमीडिएट में 25,77,997 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर के रिजल्ट 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे घोषित किए गए थे। इस साल रिजल्ट 5 दिन पहले जारी हो रहा है।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
> आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
> होम पेज पर आपको 10वीं/12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
> अपना रोल नंबर दर्ज करें और सब्मिट करें।
> इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
> रिजल्ट देखने के बाद इसका प्रिंटआउट जरूर लें लें।