उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की आवास विकास चौकी परिसर में खड़े दर्जनों वाहनों में अचानक आग लग गई। माना जा रहा है कि एक वाहन में लगी आग, सभी तक पहुंची और वाहन तेजी से जलने लगे। जिससे इलाके के आस-पास अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाद की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में लगी है। लेकिन मौजूदा समय तक बताया जा रहा है कि वाहनों में लगातार विस्फोट हो रहे हैं।
भीषण आग पर काबू पाने मे लगी फायर बिग्रेड
आवास चौकी परिसर में खड़े वाहनों की आग ने काफी भयानक रुप ले लिया है और गाड़ियों में लगातार विस्फोट भी जारी है। जिसके चलते इलाके में काफी भीड़ जमा हो गई है। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद है। पुलिस भीड़ को शांत कर इलाके को जनहानि से बचाव के काम में लगी है, तो वहीं फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियां इस भीषण आग को बुझाने के काम में लगी है।
माल मुकदमा संपत्ति के वाहन हुए धुआं!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर की आवास विकास चौकी परिसर में खड़े ये वाहन माल मुकदमा संपत्ति के टू व्हीलर्स और कारें हैं। जिसमें लगी आग से परिसर और आस-पास का आसमान धुएं की वजह से काला हो गया है। भयंकर आग से उठे धुएं का गुब्बार चारों ओर छाया हुआ है।
भीषण गर्मी बताई जा रही आग का कारण!
वर्तमान में इस भीषण आग की वजह गर्मी को बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि एक वाहन में आग लगी, जिससे धीरे-धीरे करके सभी तक आग पहुंची। इस घटनाक्रम में कई वाहनों को नुकसान हुआ है, लेकिन गनीमत ये है कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।