Noida: सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर 56 उत्तराखंड पब्लिक स्कूल एक बार फिर सुर्खियों में है। स्कूल के बाहर 25 महिला टीचर्स ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण का बकाया चुकाने के नाम पर स्कूल मैनेजमेंट पांच साल से शिक्षकों की सैलरी का 20 प्रतिशत पैसा काट रहा है। 2019 से प्रत्येक टीचर की सैलरी से लगभग 5000 हजार रुपए काटे जा रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट व शिक्षा विभाग के अधिकारी धर्मवीर सिंह भी मौजूद है।
नोएडा प्राधिकरण में पैसा जमा करने की बात निकली झूठी
वहीं, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल को बचाना है तो ये पैसा देना होगा। शिक्षकों ने मेल पर प्राधिकरण को ये जानकारी दी थी। जानकारी मिलने पर प्राधिकरण की टीम ने स्कूल प्रबंधन से बातचीत की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। स्कूल की ओर से प्राधिकरण के पास न तो कोई रकम ट्रांसफर की गई, न ही ऐसी कोई डिमांड है। यह जानकारी मिलते ही शिक्षक सोमवार को स्कूल पहुंचे और गेट पर जमकर हंगामा किया और मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी की।
5 साल से काटे जा रहे पैसे वापस देने की मांग
हंगामे की सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट और थाना सेक्टर-24 पुलिस मौके पर पहुंच गई। शिक्षिकाओं ने कहा कि मैनेजमेंट पांच सालों से पैसा काट रहा है। यह पैसा अब वापस चाहिए। इसके साथ ही गबन करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। शिक्षिकाओं का कहना है कि उनकी गाढ़ी कमाई से स्कूल प्रशासन अपनी जेब भर रहा है। मैनेजमेंट उन्हें इस बात का डर दिखा रहा कि अगर प्राधिकरण का बकाया नहीं चुकाया गया तो स्कूल सील हो जाएगा। जबकि प्राधिकरण की तरफ से ऐसा कोई दबाव स्कूल पर नहीं बनाया गया है। गौरतलब है कि नोएडा प्राधिकरण ने पुराने ड्यूज न चुकाने पर कुछ महीने पहले उत्तराखंड पब्लिक स्कूल को सील कर दिया था। उस समय काफी हंगामा हुआ था। बाद में बातचीत के बाद सील खोली गई थी।