Lucknow: नए साल से यूपी पुलिस में बंपर भर्ती होने जा रही है। कॉन्स्टेबल के 60,244 पदों के साथ अब एसआई और एएसआई पद पर भर्ती निकाली गई है। समूह ग के तहत सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकाली गई है। कुल मिलाकर 921 पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें 20 फीसदी पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है।
कब से होगा आवेदन?
नए साल में 7 जनवरी से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दोनों पदों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है। शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2024 तय की गई है। भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित विस्तृत सूचना उपलब्ध करा दी गई है।
किन पदों पर कितनी भर्तियां
एसआई और एएसआई के लिए 921 पदों पर भर्तियों के आवेदन मांगे गये हैं। जिसमें उपनिरीक्षक (गोपनीय) के 268, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 449 और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 204 पदों पर भर्ती होगी। उपनिरीक्षक (गोपनीय) के कुल पदों में अनारक्षित श्रेणी के 114, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 25, अन्य पिछड़ा वर्ग के 71, अनुसूचित जाति के 54 और अनुसूचित जनजाति के चार पद शामिल हैं। ऐसे ही सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के कुल पदों में अनारक्षित श्रेणी के 186, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 43, अन्य पिछड़ा वर्ग के 120, अनुसूचित जाति के 93 और अनुसूचित जनजाति के सात पद शामिल हैं।