यूपी के बहराइच में हरदी थाना क्षेत्र के महसी महाराजगंज बाजार में रविवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस को लेकर बवाल हो गया था। डीजे की आवाज को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। इसके बाद फायरिंग हुई और पत्थर भी चले थे। वहीं, गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी। जिससे शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। वहीं, गोलीबारी में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के शव को लेकर सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए हैं। लोग पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, बहराइच-सीतापुर हाईवे पर उग्र भीड़ ने दो गाड़ियों में आग लगा दी। इसके साथ ही कई दुकानों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की।
सीएम योगी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
परिजनों और ग्रामीणों ने शव को महसी तहसील के मुख्यालय पर रखा है। मौके पर भारी फोर्स मौजूद है। वहीं, डीएम, एसपी से लेकर दर्जनों अधिकारी आक्रोशित लोगों को मनाने में जुटे हैं। लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है। वहीं, बहराइच हिंसा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है।
सलमान के घर से चली थी गोली
बता दें कि रविवार शाम को पीपल चौराहे के पास एक बाइक खड़ी थी, जिसे लोगों ने आग के हवाले कर दिया था। देर रात तक प्रदर्शन चालू रहा। एसपी वृंदा शुक्ला के मोर्चा संभालने के बाद प्रदर्शनकारी हटे। महसी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में हुए बवाल में युवक की मौत पर एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि थानाध्यक्ष हरदी एसके वर्मा और चौकी इंचार्ज महसी शिव कुमार को सस्पेंड कर दिया है। बवाल में सलमान नाम के युवक की पहचान हुई है, जिसके घर से फायरिंग हुई थी। सलमान सहित 25 से 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
30 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
वहीं, जिलाधिकारी मोनिका रानी और महसी विधायक सुरेश्वर सिंह के समझाने के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों से शव लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके बावजूद प्रदर्शन देर रात तक चलता रहा तोड़फोड़ आगजनी भी हुई। सभी मूर्तियां जहां की तहां खड़ी हो गई और नारेबाजी शुरू हो गई थी। लगभग 6 घंटे बाद विसर्जन जुलूस नदी के घाट के लिए रवाना हुआ।