Lucknow: यूपी सरकार की ओर से खरीदी गई विटामिन बी की दवाओं के सभी नमूने जांच में फेल साबित हुए. रिपोर्ट आने के बाद यूपी मेडिकल कॉरपोरेशन को इसकी जानकारी दे दी है. वहीं, अस्पतालों से भी दवा वापस मांगे गए हैं. इस बाबत सभी अस्पतालों को पत्र भेजा गया है. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि जिस कंपनी की दवा के नमूने जांच में फेल हुए हैं उन कंपनियों पर जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा.
यूपी मेडिकल कॉरपोरेशन की ओर से सरकारी अस्पतालों में विटामिन बी सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट एक दवा कंपनी को दी गई थी. उसी कंपनी ने लाखों रुपए लेकर दवा की सप्लाई की थी. पिछले साल अक्टूबर में ड्रग विभाग ने दवा के 9 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट अब आई है. रिपोर्ट आने के पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है. अब अस्पतालों से दवा वापस मंगाए जा रहे हैं.
इस बाबत अधिकारियों का कहना है कि कंपनी ने निजी लैब से दवा के नमूने की जांच का दावा किया था. उसी रिपोर्ट के आधार पर दवा आपूर्ति का ठेका दिया गया था. उन्होंने कहा कि ड्रग विभाग ने दवा की दोबारा जांच कराई तो सभी नमूने फेल हो गए.