Noida: साल 2024 पीछे छूट चुका है. अभी सभी मंथन कर रहे हैं कि 2024 में हमने क्या पाया, क्या खोया. यही सवाल हर सेक्टर में गूंज रहा है. नोएडा के लिए कैसा रहा 2024, किन-किन उपलब्धियों के लिए यह साल याद किया जाएगा? ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार है, सफल ट्रायल रन भी हो चुका है. यहां पर अपनी जमीन देने वाले किसान लंबे समय से मुआवजा बढ़ाने के लिए लड़ाई लड़ रहे थे, उनकी मांगों को योगी सरकार ने मान लिया है. वहीं नोएडा सेक्टर 21ए में फिल्म सिटी बनने का रास्ता साफ हो गया है. इसके अलावे भी कई उपलब्धियां हैं जिससे ना सिर्फ नोएडा, बल्कि पूरे यूपी और पूरा देश को आने वाले कई सालों तक फायदा होगा.
जेवर एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेक ऑफ
ग्रेटर नोएडा में बन रहे विश्व स्तरीय एयरपोर्ट पर 9 दिसंबर को ट्रायल रन किया गया. इस दौरान विमान की सफल लैंडिंग हुई और कुछ ही देर बाद फिर वह विमान टेक ऑफ भी कर गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से किया गया ट्रायल सफल रहा. विमान की लैंडिंग और टेक ऑफ की प्रक्रिया में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. आने वाले अप्रैल में योगी सरकार ने इस एयरपोर्ट को शुरू करने का टारगेट रखा है. इसे लेकर यहां पर दिन रात काम चल रहा है.
किसानों की मांग को योगी सरकार ने माना
पिछले हफ्ते ही योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा के किसानों की मांग मानकर उन्हें बड़ा तोहफा दिया है. योगी सरकार ने एयरपोर्ट के लिए ली गई जमीन का मुआवजा बढ़ाने का फैसला लिया है. अब 3100 की जगह 4300 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा मिलेगा. जिससे किसानों में खुशी है. वहीं 30 दिसंबर को किसानों ने अधिकारियों के साथ-बातचीत के बाद अपना आंदोलन वापस ले लिया है. बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए थे. अब किसान 7 जनवरी से सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.
नोएडा को फिल्म सिटी का तोहफा
2024 के ही जून महीने में ग्रेटर नोएडा में एक नया फिल्म सिटी बनने का रास्ता साफ हो गया. फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्ती माने जाने वाले बोनी कपूर और यमुना प्राधिकरण के बीच समझौता हुआ. यह फिल्म सिटी करीब एक हजार एकड़ में बनेगी. इसकी लागत करीब 10 हजार करोड़ होगी. फिल्म सिटी का निर्माण फेज वाइज होगा. नए साल में इस फिल्म सिटी का शिलान्यास हो सकता है.
यूपी इंटरनेशनल ट्रडे शो
2024 के सितंबर महीने में नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया गया था. 25 से 29 सितंबर तक चलने वाले इस ट्रेड शो में देश विदेश के हजारों निवेशक पहुंचे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया. इस दौरान यूपी में अरबों के निवेश के लिए अलग-अलग निवेशकों के साथ एमओयू हुए.
सेमीकॉम इंडिया 2024 का आयोजन
11 सितंबर 2024 को पीएम मोदी ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉम इंडिया 2024 का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को पांच सौ बिलियन डॉलर तक पहुंचाना लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि इस दशक के अंत तक 60 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे.