लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण की तैयारियां जोरों पर हैं। पार्टियों ने काफी सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। तो वहीं तीन सीटें ऐसी हैं जिन पर बीजेपी और कांग्रेस अब तक अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। कांग्रेस ने यूपी की अमेठी, रायबरेली सीट पर अब तक अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। तो दूसरी ओर बीजेपी भी कैसरगंज सीट पर अब तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। जहां अमेठी में बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर से मैदान में हैं, लेकिन कांग्रेस की ओर से अभी तक किसी भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं हो पाया है। आपको बता दें कि अमेठी-रायबरेली और कैसरगंज की सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे। 26 अप्रैल से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीन मई नामांकन की आखिरी तारीख है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के पास अब मुश्किल से 4 दिन का वक्त बचा है।
रायबरेली से प्रियंका तो अमेठी से राहुल नहीं उतरना चाहते मैदान में
बात करें अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों की तो अमेठी को लेकर चर्चा है कि कांग्रेस यहां से राहुल गांधी को मैदान में उतार सकती है। मगर राहुल यहां से चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं क्योंकि अगर वो वायनाड और अमेठी दोनों जगह से चुनाव जीत जाते हैं तो उन्हें एक सीट हर हाल में छोड़नी पड़ेगी। ऐसे में वो जहां की भी सीट छोड़ेंगे वहां के पार्टी कार्यकर्ताओं और वोटरों में गलत संदेश जाएगा। दूसरी ओर पार्टी प्रियंका गांधी को रायबरेली की सीट से चुनाव लड़ाना चाहती है। उन्होंने पार्टी हाईकमान के सामने प्रियंका के नाम का अनुरोध भी किया है, लेकिन प्रियंका इसके लिए तैयार नहीं है। प्रियंका का कहना है कि तीनों गांधी के संसद पहुंचने से गलत संदेश जाएगा क्योंकि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है। क्षेत्रीय दल ऐसा कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो सोमवार शाम कर्नाटक के गुलबर्गा पहुंची प्रियंका गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच में अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि आज रात या कल सुबह राहुल गांधी के भिंड प्रचार के लिए जाने से पहले दोनों सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर फैसला हो सकता है। संभव है कि पार्टी कल इसकी घोषणा भी कर दे।
कैसरगंज सीट पर बीजेपी का सियासी गणित उलझा
कैसरगंज सीट को लेकर बीजेपी अब तक अपना सियासी गणित नहीं बिठा पाई है। कैसरगंज से बीजेपी नेता बृज भूषण शरण सिंह सांसद हैं। बृज भूषण कई बार से इस सीट से सांसद हैं फिर भी बीजेपी इस सीट पर उम्मीदवार घोषित करने में समय लगा रही है। हालांकि बृज भूषण शरण सिंह जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। हाल फिलहाल में उनका बयान भी सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा कि था कि कैसरगंज से टिकट के लिए वो भी एक दावेदार हैं। हालांकि, उन्होंने साथ में यह भी कहा कि कैसरंगज में बीजेपी से जो भी लड़ेगा बंपर वोटों से जीत हासिल करेगा। जानकारों की मानें तो कैसरगंज को लेकर यह भी चर्चा है कि बीजेपी बृज भूषण सिंह की जगह उनके परिवार के किसी सदस्य को टिकट दे सकती है। हालांकि इस संबंध में अब तक न तो पार्टी की ओर से कोई बयान सामने आया है और न ही बृज भूषण सिंह ने कुछ कहा है। बृज भूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप है। हालांकि, इस मामले में दिल्ली पुलिस अपनी जांच में बीजेपी सांसद को क्लीन चिट दे चुकी है। आरोपों को लेकर अदालत में सुनवाई चल रही है। जिसकी वजह से बीजेपी काफी मंथन में जुटी हुई है। जिससे आगे चलकर उसे हार का सामना ना करना पड़े।