दिल्ली की तीसरी महिला सीएम आतिशी ने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया है. इस दौरान दिल्ली सीएम ऑफिस का नजारा कुछ बदला हुआ नजर आया. दरअसल सीएम ऑफिस में दो कुर्सियां लगी हुईं थीं. जिस कुर्सी पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल बैठते थे वो खाली थी और उसके बगल की कुर्सी में आतिशी बैठी हुईं थीं. जिसको लेकर आतिशी का कहना था कि केजरीवाल के लिए सीएम की कुर्सी खाली रहेगी.
आतिशी ने केजरीवाल की कुर्सी को रखा खाली
सीएम का कार्यभार संभालने के बाद आतिशी ने कहा कि मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है. आज मेरी पीड़ा बिल्कुल वैसी ही है जैसी रामायण में भरत की थी. भगवान राम जब 14 साल के वनवास के लिए गए थे और भरत को राज्य का कार्यभार संभालना पड़ा था. जिस तरह से भरत ने 14 साल तक भगवान राम की पादुकाएं रखकर कार्यभार संभाला थी. ठीक उसी तरह अगले चार महीने तक मैं भी दिल्ली की सरकार चलाऊंगी. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मर्यादा और नैतिकता की मिसाल पेश की है. बीजेपी पिछले दो सालों से अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. केजरीवाल पर झूठे केस लगाए, उन्हें गिरफ्तार किया गया और छह महीने के लिए जेल में डाल दिया गया. अरविंद केजरीवाल की है दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी . मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली की जनता केजरीवाल को फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री चुनेगी. तब तक केजरीवाल की कुर्सी इसी पद पर रहेगी और उनका इंतजार करेगी.
सीएम पद की शपथ लेते ही आतिशी ने छुए थे केजरीवाल के पैर
21 सितंबर 2024 को आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जिसके बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. आतिशी ने शपथ लेने के बाद सबसे पहले पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के पैर छुए और उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया. आतिशी ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद कहा था कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे. बता दें कि आतिशी के साथ ही पांच कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली थी. जिसमें गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत शामिल हैं.