ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापड़ाव के दूसरे दिन महिलाओं ने कमान संभाली। शुक्रवार को घोषणा के अनुसार मंच और माइक महिलाओं के हवाले रहा। इस दौरान धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता तिलक देवी एवं संचालन रईसा बेगम ने किया। जेएनयू से संस्कृति कर्मी कामरेड कोमिता के नेतृत्व में गीतों की प्रस्तुति दी गई। बोल किसान हल्ला बोल जैसे गीत गाए गाए।
“लड़ाई निर्णायक है सरकार को मांगें माननी पड़ेंगी”
महिलाओं ने चुनौती देते हुए कहा कि 10% नहीं तो घर वापसी नहीं 2 दिसंबर को दिल्ली कूच होगा। लड़ाई आर पार की है जीत कर ही दम लेंगे, किसान मोर्चा के साथियों ने संकल्प लिया है कि लड़ाई निर्णायक है सरकार को मांगें माननी पड़ेंगी।
“किसानों के पक्ष में फैसला ना होने पर उग्र होगा आंदोलन”
वहीं किसान मोर्चा के नेताओं ने बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार के पास एक दिसंबर तक का वक्त है। 1 दिसंबर तक सरकार इस मामले में किसानों के पक्ष में फैसला ले अन्यथा किसानों का आंदोलन उग्र हो सकता है।