नोएडा के साप्ताहिक बाजारों में ज्वैलरी चोरी करने वाली महिला गैंग का फेस टू थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में चार शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया है। महिला चोरों के कब्जे से चार सोने की चैन, दो जोड़े बिछवा, 15 हजार रुपए नगदी, 4 आधार कार्ड और 1 पैन कार्ड बरामद किया है। पकड़ी गईं महिला गैंग बनाकर बाजारों और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं का सामान और ज्वैलरी चोरी करती थीं।
पीड़िता की तहरीर पर की गई कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार थाना फेस 2 पर पीड़िता ने अपने साथ हुई चोरी की घटना के बारे में लिखित सूचना दी थी। जिसको लेकर थाना फेस 2 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 15/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर त्वारित कार्यवाही करते हुये शुक्रवार को नयागांव सब्जी मण्डी के पास से अभियुक्ता मीना पत्नी सोनू, राधा पत्नी सूरज, सुनीता पत्नी दीपक और गीता पत्नी बच्चू को गिरफ्तार किया गया।
महिलाएं ऐसे देती थीं वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि अभियुक्ताओं द्वारा एनसीआर क्षेत्र में बाहर से ग्रुप में आकर साप्ताहिक बाजार, दैनिक बाजार, बस स्टैण्ड और ऑटो स्टैण्ड पर महिलाओं को निशाना बनाकर उनके पर्स व शरीर पर पहने आभूषणों की चोरी और अपने यहां जाकर चोरी किये गये आभूषणों को बेचने का काम करती है। ये सभी महिलायें नियमित रूप से लगने वाली मण्डी और साप्ताहिक बाजार में आने वाले ग्राहक विशेषकर महिलाओं को टारगेट करती थी। महिलायें ग्राहकों का ध्यान भंग होने की प्रतीक्षा करते थे तथा थोड़ी सी भी चूक होने पर तुरन्त उनके पर्स व शरीर पर पहने आभूषणों को लेकर गायब हो जाते थे। ये सभी महिलायें समूह में कार्य करती थी और आभूषणों को चुरा लेने के उपरान्त पकड़े जाने की सम्भावना की आशंका होते ही अपने दूसरे साथी को चोरी किये गये आभूषणों व पर्स को पकड़ा देती थी। सभी महिलायें काफी मात्रा में आभूषणों व अन्य सामान एकत्र हो जाने के उपरान्त जनपद फरीदाबाद में जाकर औने-पौने दाम में बेच देती थी। पकड़े जाने के डर से एक जगह ना रहकर लगातार स्थान बदलती रहती हैं और एक जगह टिक कर नहीं रहती। आरोपी महिलायें भारी मात्रा में आभूषण चोरी कर लेने के बाद 3 से 4 दिन में ट्रेन व बस के माध्यम से चोरी के आभूषण बेचने के लिये फरीदाबाद व हरियाणा वापस चले जाते हैं।