ग्रेटर नोएडा में यमुना विकास प्राधिकरण की ओर से कालोनाइजर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई. ये अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई 12 जुलाई को ग्राम-पानीगांव बांगर, ढकू तहसील मांट जिला मथुरा में की गई. इस कार्रवाई के दौरान यमुना एक्सप्रेसवे औ० वि० प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, परियोजना विभाग के अधिकारी और भूलेख विभाग के अधिकारी व अरविन्द कुमार, पुलिस अधीक्षक (शहर), जनपद-मथुरा, प्रवीण मलिक, क्षेत्राधिकारी (पुलिस), जनपद-मथुरा, उप जिलाधिकारी, मांट, उप जिलाधिकारी, सदर जनपद मथुरा व प्रभारी निरीक्षक पुलिस मौजूद रहे.
करीब 246 करोड़ रुपये की जमीन कराई कब्जा मुक्त
यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई उत्तर प्रदेश इन्डस्ट्रियल डेवलपमेंट एक्ट 1976 की धारा-10 के तहत की गई. इस दौरान ग्राम-पानीगांव बांगर, ढकू तहसील मांट जिला मथुरा के कुल क्षेत्रफल 163530 वर्गमीटर भूमि पर प्राधिकरण की बिना अनुमति के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। जिसका कुल मूल्यांकन लगभग 245,29,50,000 करोड़ (लगभग दो सौ छियालीस करोड़ रूपये) है। इसके साथ ही अवैध निर्माण करने वाले कालोनाईजर्स / अवैध निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध एफ०आई०आर० दर्ज करायी जा रही है। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति / संस्था द्वारा उक्त संस्था/व्यक्ति से किसी प्रकार की कोई खरीद-फरोख्त की जाती है तो उसमें होने वाले किसी भी प्रकार की लाभ हानि के लिए प्राधिकरण की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी, उसके लिए व्यक्ति / संस्था स्वयं जिम्मेदार होगा।