गौतमबुद्ध नगर में शारदीय नवरात्रों के बीच खाद्य विभाग सक्रिय हो गया है. विभाग की ओर से शहर में बड़े स्तर पर जांच अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जा रहे हैं. ये अभियान डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में लोगों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है.
लगभग 40 किलो कुट्टू का आटा सीज
वहीं सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा शारदीय नवरात्रि त्योहार के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही गई. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह और अमर बहादुर सरोज की टीम द्वारा छिपायाना खुर्द ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिग बास्केट स्टोर से कुट्टू के आटे का 1 नमूना, ज़ेप्टो स्टोर से कुट्टू के आटे का 1 नमूना, इंडियन फूड फैक्ट्री से पनीर का 1 नमूना और सेक्टर 121 नोएडा स्थित बालाजी स्वीट सेंटर से कलाकंद का 1 नमूना लिया गया. इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय बहादुर पटेल एवं मुकेश कुमार की टीम द्वारा सेक्टर 63 स्थित शिवांश किराना स्टोर से कुट्टू के आटे का 1 नमूना, शहजाद किराना स्टोर से कुट्टू के आटे का 1 नमूना और सेक्टर 66 नोएडा स्थित श्री बीकानेर स्वीट से कलाकंद का 1 नमूना लिया गया और लगभग 40 किलो कुट्टू का आटा सीज किया गया.
कुल 8 नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह एवं विशाल गुप्ता की टीम द्वारा साइट सी ग्रेटर नोएडा स्थित नमस्कार स्वीट से कलाकंद का 1 नमूना लिया गया. उन्होंने बताया कि कुल 8 नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार से जिलाधिकारी के नेतृत्व में जांच अभियान संचालित करते हुए नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. ताकि जनपद वासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके.