Noida: फेस 1 थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 में दर्दनाक हादसा हो गया। बिजली का करंट लगने से युवक की मौत हो गई। जिससे आस मचा हड़कंप गया। सूचना पर पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक टॉयलेट कर रहा था था, तभी स्ट्रीट लाइट के पोल में उतरा करंट उतरा और वह उसकी चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा है। युवक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जामा मस्जिद गेट नंबर 1 के पास हुआ हादसा
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल के अनुसार, मंगलवार को थाना फेस-1 पर सूचना प्राप्त हुई कि जामा मस्जिद के गेट नंबर-1 के सामने एक ई-रिक्शा स्ट्रीट लाइट खंबे के पास खड़ा हुआ था। वहां जामा मस्जिद के पीछे जेजे कॉलोनी निवासी लघु शंका करने केलिए ई-रिक्शा के पास आया तो उसे करंट लग गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। थाना फेस-1 पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।