Noida: नोएडा पुलिस ने एक चोरी के आरोप में एक यूट्यूबर जॉनी को गिरफ्तार किया है. जिस कंपनी वह पहले काम करता था उसी कंपनी से उनसे 10 रुपए की चोरी कर ली थी. पुलिस ने उससे चोरी के सारे पैसे रिकवर कर लिया है. पूछताछ में उसने कई खुलासे किए हैं.
दरअसल, नोएडा के थाना फेज-1 पुलिस ने एटीएम मशीन में कैश डालने वाले कंपनी से 10 लाख की चोरी करने वाले यूट्यूबर गिरफ्तार गिरफ्तार किया है. वह पहले उसी कंपनी में काम करता था. वह सुबह में कंपनी पहुंचा और वहां से एटीएम में डाले जाने वाले 10 रुपए लेकर फरार हो गया. कंपनी के लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी के शौक ने बनाया चोर
नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने कहा कि पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यूट्यूबर जॉनी ने लव मैरिज की थी इसलिए उसे घर से लोगों ने निकाल दिया था और शादी के बाद उसके खर्च बढ़ गए थे, जिसकी पूर्ति वह नौकरी कर नहीं कर पा रहा था. पूछताछ के दौरान जॉनी ने कहा कि उसकी पत्नी के महंगे शौक थे जिसे पूरा करने के लिए उसे चोरी करनी पड़ी.
फिल्म इंडस्ट्री में करना चाहता था काम
जॉनी गाना गाकर यूट्यूब पर डालता था. वह मुंबई जाकर बड़े बैनर के तहत काम करना चाहता था. लव मैरिज के कारण घर से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा था. वहीं पत्नी के चलते खर्चा बढ़ गया था, इसलिए उसे चोरी करनी पड़ी. जॉनी मुरादाबाद के सिकंदराबाद का रहने वाला है.