उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक अनोखा मामला सामने आया है। बाल झड़ रहे और गंजे लोगों की मेरठ में दवा लगाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे हालत बेकाबू हो गए। 20 रुपये में बाल उगाने की दवा सिर पर लगवाने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई। बाल झड़ने से रोकने के लिए लोग लाइन में लग गए. क्योंकि दावा किया गया था कि 20 रुपये की दवा सिर में लगवाकर और 300 रुपये का तेल खरीदकर लगाएंगे तो सिर पर बाल उग आएंगे। पहले तो लाइन में लगाकर सिर पर दवा लगाई जा रही थी। लेकिन बाद में भीड़ इतनी हो गई कि भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए टोकन बांटा गया। देकर लाइन में लगवाया गया।
बिजनौर के तीन युवकों का दावा
दरअसल, लिसाड़ी गेट इलाके की समर कॉलोनी में शौकत बैंक्वेट हॉल में बिजनौर के रहने वाले सलमान और अनीस अपने साथियों के साथ बाल उगाने की दवा लेकर रविवार को पहुंचे थे। इनका दावा है कि गंजे सिर पर दवा लगाने और बाद में तेल लगाने से बाल उग आएंगे. जिसको पिछले एक सप्ताह से प्रचार किया जा रहा था. रविवार और सोमवार को मेरठ में दवा लगाने का समय और स्थान बताया गया था। जबकि दिल्ली में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दवा लगाई जाएगी।
बाल मुंडवाने के लिए लगी लाइन, नाईयों की हुई चांदी
इस जानकारी पर लिसाड़ी गेट पर बाल उगाने की चाहत रखने वाले रविवार की सुबह होते ही पहुंचने लगे। धीरे-धीर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। दवा लगाने वालों ने कहा कि जिसको अपने सिर में दवा लगवानी है, वह अपने सिर के बाल मुडवां लें. इसके बाद भीड़ आसपास की नाई की दुकानों पर बाल मुड़वाने वालों के यहां भीड़ उमड़ पड़ी। बाद में कुछ नाई को बैक्वेंट हॉल में बुलाकर टोकन सिस्टम शुरू किया गया. पहले लोगों को टोकन देकर लाइन लगाकर बाल कटवाने के लिए बैठाया गया। इसके बाद दवा लगवाने के लिए भेजा गया। सिर पर बाल उगवाने के लिए 20 रुपये लिए जा रहे थे और 300 रुपये की एक तेल की शीशी भी दी जा रही थी। हालांकि इससे प्रशासन बेखबर है। आयोजक भी भीड़ जमा करने की कोई परमिशन नहीं लिए हैं।