ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्स्पो मार्ट का आगाज बुधवार से हो गया है. जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस द्वारा कई रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं. वहीं इस बीच वीआईपी मूवमेंट की वजह से डीएनडी और नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया है. इसके साथ ही दिल्ली से नोएडा फिल्म सिटी जाने वाले रास्ते पर जाम का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों को घंटों जाम में परेशान होना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना सुबह ऑफिस और स्कूल जाने वाले बच्चों को करना पड़ा.
ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन 14 रूटों में बांटा
वहीं बुधवार सुबह परी चौक पर चल रहे एक्स्पो मार्ट में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे. गडकरी के काफिले की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो गई. इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी कर दिया था. ये डायवर्जन 14 रूटों में बांटा गया है. जो अब शनिवार तक लागू रहने वाला है. वहीं जाम से बचने के लिए हर रूट पर 2 ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी रखी गई है. इस बार अधिकारियों की नजर एक्स्पो मार्ट के पास अधिक रहेगी, क्योंकि पिछली बार इसी स्थान पर जाम लगने के कारण डीसीपी ट्रैफिक पर एक्शन हो गया था.
एक्स्पो मार्ट के चलते ये रहेगा रूट
चिल्ला बॉर्डर के ट्रैफिक सिग्नल से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेनो की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर14ए फ्लाईओवर से गोल चक्कर चौक सेक्टर-15 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यहां से वाहन डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
डीएनडी से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेनो की ओर जाने वालों को रजनीगंधा चौक सेक्टर 16 की ओर डायवर्ट किया जायेगा. ये रूट एमपी-1 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जाने के लिए बनाया गया है.
कालिंदी बॉर्डर से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेनो की ओर जाने वाले वाहनों को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया गया है. इससे एमपी-3 मार्ग व डीएससी मार्ग होकर गंतव्य की ओर जाना होगा.
सेक्टर-37 से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वालों को सेक्टर 44 गोलचक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया गया है. ये यातायात डबल सर्विस रोड होकर डीएससी मार्ग से अपने गंतव्य को जा सकेगा.
आगरा से नोएडा की ओर से आने वाले वाहन जेवर टोल से आगे कस्बा जेवर की ओर उतरकर साबौता अंडरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
परी चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को परी चौक से सूरजपुर की ओर से निकाला जाएगा. ये रूट सूरजपुर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होकर गंतव्य को जाएगा.
सूरजपुर से परी चौक की ओर जाने वाले वाहनों को एलजी गोल चक्कर से 130 मीटर रोड की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. यहां से 130 मीटर रोड से होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा.
एलजी गोल चक्कर से एक्स्ंपो मार्ट गोल चक्कर होकर नोएडा की ओर जाने वाले वाहन एलजी गोल चक्कर से यू-टर्न लेकर सूरजपुर, कुलेसरा, फेस-2, एनएसईजेड होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा.
पी-3 गोल चक्कर से परी चौक होकर सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वालों को पी-3 गोल चक्कर से स्वर्ण नगरी गोल चक्कर की ओर डायवर्ट किया गया है. यह यातायात 130 मीटर रोड से होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा.
आगरा से नोएडा की ओर से आने वाल वाहनों को हिंडन कट से सेक्टर 151 की ओर डबल सर्विस रोड होकर निकाला जाएगा.
ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वालों को चरखा गोल चक्कर से सेक्टर 94 की ओर रूट डायवर्ट किया गया है. यह यातायात महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होकर गंतव्य को जा सकेगा.
जीआईपी की ओर से फिल्म सिटी फ्लाईओवर होकर डीएनडी की ओर जाने वाला यातायात फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न से डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात डीएससी मार्ग व एलिवेटेड मार्ग से गंतव्य की ओर जा सकेगा.
रजनीगंधा की ओर से डीएनडी फ्लाईओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात रजनीगंधा चौक से डायवर्ट किया जाएगा. ये यातायात डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गंतव्य की ओर जाएगा.
गोल चक्कर चौक सेक्टर-15 की ओर से सेक्टर 14ए फ्लाईओवर होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात गोल चक्कर चौक से डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात डीएससी मार्ग होकर न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गंतव्य की ओर जा सकेगा.