Gautam Buddh Nagar: गौतमबुद्ध नगर में समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है. राहुल अवाना को उम्मीदवार घोषित किया गया है. गुरुवार 21 मार्च को राहुल अवाना लखनऊ से नोएडा पहुंचे. जहां डीएनडी फ्लाई ओवर पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने आचार संहिता की जमकर धज्जियां भी उड़ाई गई. जिस कारण पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं के वाहन का चालान काट दिया. वहीं, कुछ लोग पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते भी नजर आए.
सपा ने घोषित किया नया प्रत्याशी
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने 20 मार्च की शाम लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने 6 प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में संभल, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, घोसी और मिर्जापुर लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इस नई लिस्ट में चौंकाने वाली बात यह थी की पार्टी ने गौतमबुद्ध नगर से अपने नए उम्मीदवार का नाम भी घोषित किया था. डॉ. महेश नागर की जगह पार्टी ने राहुल अवाना पर भरोसा जताया है.
प्रत्याशी बदलने की मांग
समाजवादी के युवा नेता अतुल यादव का कहना है कि जिले के युवा लगातार प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे थे, जिसके चलते पार्टी नेताओं ने लखनऊ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. पार्टी ने महेंद्र नागर की जगह राहुल अवाना को उम्मीदवार घोषित किया है. इसी दौरान जब गुरुवार को राहुल अवाना नोएडा पहुंचे तो सपा कार्यकर्ताओं में खुशी फैल गई.
सपा कार्यकर्ताओं के काटे चालान
सपा कार्यकर्ताओं ने डीएनडी फ्लाई ओवर पर प्रत्याशी राहुल अवाना का जोरदार स्वागत किया. साथ ही आचार संहिता की जमकर धज्जियां भी उड़ाई. जिस कारण नोएडा पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं के वाहन का चालान काट दिया है. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध भी किया है.