https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मेरठ सौरभ हत्याकांड: जेल में साहिल से मिलने आई नानी ने मीडिया पर निकाली भड़ास, कहा- ये तो अति हो गई

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Meerut: मेरठ सौरभ हत्याकांड जेल में बंद साहिल से मिलने उसकी नानी पहुंची. नानी कपड़े और खाना का सामान लेकर जेल में मिलने आई थी. नानी ने कहा कि साहिल से ज़्यादा दुख सौरभ का है, उसके साथ बहुत गलत हुआ है. उन्होंने कहा कि मैं साहिल के साथ नहीं हूं बस कपड़े देने आई हूं. वहीं जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि जेल मैन्युअल के हिसाब से साहिल के बाल कट चुके हैं. अब नशे से भी वह दूर है और नॉर्मल जिंदगी जी रहा है.

साहिल की नानी ने मीडिया पर निकाली भड़ास

साहिल की नानी ने कहा कि सौरभ के साथ जो हुआ उसका बहुत दुख हुआ. उसके साथ अति हुआ है. साहिल की नानी में मीडिया पर भी अपना भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा कि पहले कुछ भी होता था लोग थाने में जाते थे. लेकिन अब कुछ भी हो जाए. लोग सभी से पूछते रहते हैं. गाय से, भैंस से, कुत्ता से कुछ भी हो सभी पूछने लगते हैं. यह भी अति हो रखी है.

सौरभ के साथ बहुत गलत हुआ

साहिल के पिता के बारे में उसकी नानी ने कहा कि वह नोएडा रहता है इसलिए हफ्ते में एक बार आता है. उससे भी मीडिया वालों से बहुत सवाल किया है. उन्होंने कहा कि वह भी साहिल से मिलने आएंगे लेकिन कब ये पता नहीं. साहिल का केस उसके परिवार वाले लड़ेंगे या नहीं इस पर भी उन्होंने कहा कि पता नहीं. उन्होंने कहा कि साहिल ने जो कुछ किया वह बहुत गलत है. वह दो-दो नशे का आदी हो गया.

साहिल और मुस्कान जी रहे सामान्य जिंदगी

जेल सुपरिटेंडेंट ने कहा कि साहिल और मुस्कान के हालत सही हैं. जेल की रूटीन दिनचर्या प्रारंभ हो गई है. दोनों जेल में सामान्य जीवन जी रहे हैं. जेल मैन्युअल के मुताबिक उसकी नानी मिलने आई थी. उन्होंने कहा कि कारागार में साहिल के साथ किसी तरह की बदतमीजी, मारपीट नहीं हुई है. इस तरह की खबर का खंडन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी साहिल को जेल में किसी काम पर नहीं लगाया गया है. 10 दिन के बाद अगर प्रार्थना पत्र लगाते हैं तो काम पर लगाया जाएगा. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *