पीएम मोदी ने काशी को दी 3, 880 करोड़ की सौगात, 50वें दौरे पर कहा- काशी मेरी है और मैं काशी का हूं

- Nownoida editor2
- 11 Apr, 2025
Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 50वें दौरे पर
वाराणसी पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि काशी मेरी है और मैं काशी
का हूं. सुबह पीएम मोदी लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरे और वहां से मेहदीगंज
पहुंच, जहां सीएम योगी ने उनका
स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने 3,880 करोड़ रुपए की
लागत वाली 44 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
आर्थिक नक्शे के केंद्र में पूर्वांचल
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि
पिछले दस सालों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है. काशी ने आधुनिक समय को
साधा है, विरासत को संजोया है और
भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में मजबूत कदम रखा है. पीएम मोदी ने कहा कि काशी
आज सिर्फ पुरातन नहीं बल्कि प्रगतिशील भी है. काशी अब पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे
के केंद्र में है. उन्होंने कहा कि काशी और पूर्वांचल में कनेक्टिविटी को मजबूती
देने के लिए अनेक प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.
ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले को किया याद
पीएम मोदी ने कहा कि गांव-गांव घर-घर तक, नल से जल अभियान, शिक्षा, स्वास्थ्य
और खेल सुविधाओं को विस्तार किया जा रहा है. ये योजनाएं पूर्वांचल को शिक्षित
पूर्वांचल बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होने वाला है. उन्होंने कहा कि
सामाजिक चेतना के प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी है. महात्मा ज्योतिबा
फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जीवन भर नारी शक्ति के हित, उनके
आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए काम किया. आज हम उनके विचारों, संकल्पों, नारी सशक्तिकरण के उनके आंदोलन को आगे
बढ़ा रहे हैं, नई ऊर्जा दे रहे हैं.
भारत सबसे बड़ा दूध उत्पादक
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत, दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है. 10 साल में, दूध उत्पादन में करीब 65 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. ये सफलता देश के करोड़ों
किसानों की है, देश के पशुपालक भाइयों की है. उन्होंने कहा
कि पशुपालकों को हमने किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है, उनके
लिए लोन की सीमा बढ़ाई, सब्सिडी की व्यवस्था की है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *