https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान की दीवार गिरी, मलबे में दबकर मां-बेटी की मौत, तीन घायल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Meerut: मेरठ में तेज आंधी और बारिश का कहर बरपा है. यहां पर निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान की दीवार बगल के कच्चे मकान पर गिर गई. जिसमें दबकर मां और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, इस हादसा में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कहर बनकर टूटी बारिश

शुक्रवार शाम को मेरठ में चलने वाली तेज आंधी और बारिश मेरठ में एक परिवार पर कहर बनकर टूटी है. बारिश के कारण पड़ोस की मकान के ऊपर बनी तीन मंजिला मकान की दीवार भरभराकर कच्चे मकान की छत पर आकर गिर गई. छत और दीवार के मलबे की चपेट में आकर एक मासूम बच्ची और उसकी मां की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मलबे में दबी बच्ची और उसकी मां को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने महिला रुखसार और उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया.

दीवार गिरने की जताई जा रही थी आशंका

बताया जा रहा है कि अहमदनगर गली नंबर 15 में रुखसार का परिवार रहता है. रुखसार के मकान के बराबर में अय्यूब एक मंजिल के ऊपर दीवार खड़ी करके निर्माण कार्य कर रहा है. ऊंची दीवार पर छत का निर्माण नहीं हुआ है. पहले से ही संभावना जाहिर की जा रही थी की बारिश आंधी या किसी अन्य कारण से ऊंची दीवार गिर सकती है या किसी अन्य कारण से ऊंची दीवार गिर सकती है.

दीवार को लेकर पहले भी हुआ है विवाद

इस दीवार को लेकर पहले भी कहा सुनी और विवाद हुआ था. आज तेज आंधी में मकान के ऊपर बनी ऊंची दीवार भरभराकर बगल के मकान पर गिर गई, जिसकी चपेट में आकर रुखसार और उसकी मासूम बच्ची की मलबे में दबकर मौत हो गई. वहीं, इस हादसा में तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *