https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मेरठ जिला अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात का शव, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज, जांच के आदेश

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Meerut: मेरठ के जिला अस्पताल के महिला टॉयलेट में एक नवजात का शव मिलने पर सनसनी फैल गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी भिजवाया. लगभग 7 से 8 माह का भ्रूण बताया जा रहा है.

टॉयलेट में फंसा था नवजात का शव

जिला अस्पताल के महिला वार्ड में आज सुबह कर्मचारी चोक टॉयलेट को साफ करने पहुंचे. जैसे ही कंबोड में फ़सी गंदगी बाहर निकाली गई, सभी दंग रह गए. गंदगी के बीच में एक नवजात भी मौजूद था, जिसकी मृत्यु हो चुकी थी. गंदगी के साथ में नवजात का शव फंसा हुआ था, जिस कारण टॉयलेट चोक हो गया था.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

देहली गेट पुलिस ने नवजात के शव को मोर्चरी भिजवाया और अधिकारियों को सूचना दी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कब और किसके द्वारा यह बच्चा यहां फेंका गया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसी से पता चलेगा कि बच्चे की मौत कब और कैसे हुई है.

तीन दिन मांग गई रिपोर्ट

जिला अस्पताल की सीएमएस सुदेश कुमारी का कहना है कि जिस वक्त कर्मचारी शौचालय की सफाई करने गया तो कम्बोड में 7 से 8 मा का भ्रूण फंसा हुआ था जिससे वह चोक हो गया था. पुलिस ने मौके पर आकर छानबीन की है. जिला अस्पताल के कर्मचारी पुलिस को सहयोग कर रहे हैं और सीसीटीवी से देखा जा रहा है कि आखिर किस महिला ने कंबोड की फ्लैश में यह भ्रूण डाला है. सीएमएस ने कहा कि तीन दिन के अंदर अंदर एक टीम जो गठित की गई है उससे इसकी रिपोर्ट भी मांगी गई है.



https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *