https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

शामली एनकाउंटर में शहीद हुए एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार, ठोकिया और ददुआ जैसे दुर्दांत अपराधियों का किया था खात्मा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

शामली, उत्तर प्रदेश। सोमवार रात कुख्यात कग्गा गैंग के खिलाफ ऑपरेशन में यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद हो गए। पेट में तीन गोलियां लगने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बुधवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी बहादुरी और सटीक रणनीतियों के लिए यूपी एसटीएफ में उनका विशेष सम्मान था।

 1990 में की थी पुलिस सेवा की शुरुआत 

मेरठ के मंसूरी गांव के रहने वाले सुनील कुमार ने 1990 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के रूप में सेवा शुरू की। 1997 में उन्होंने मानेसर स्थित एनएसजी कैंप में कमांडो ट्रेनिंग ली और 2002 में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर प्रमोशन प्राप्त किया। उनकी बहादुरी तब सामने आई जब उन्होंने 2008 में बुंदेलखंड में आतंक मचाने वाले ठोकिया और उमर केवट का एनकाउंटर किया।

 2009 में एसटीएफ से जुड़े 

2009 में सुनील कुमार यूपी एसटीएफ का हिस्सा बने और ददुआ, अनिल दुजाना जैसे दुर्दांत अपराधियों के खात्मे में सक्रिय भूमिका निभाई। उनकी बहादुरी के चलते 2011 में उन्हें प्लाटून कमांडर और 2020 में दलनायक के पद पर प्रमोट किया गया।

 कग्गा गैंग के ऑपरेशन का नेतृत्व 

सोमवार रात कग्गा गैंग के खिलाफ ऑपरेशन की जानकारी सुनील कुमार को मिली थी। उन्होंने इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम का नेतृत्व किया। एनकाउंटर में चार बदमाशों को मार गिराया गया, जिनमें एक लाख का इनामी अरशद भी शामिल था। हालांकि, इन बदमाशों को जिंदा पकड़ने की कोशिश में सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

 शहीद सुनील कुमार की वीरगाथा 

सुनील कुमार ने अपने पूरे करियर में कई बड़े एनकाउंटर किए और प्रदेश में अपराध के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई। उनका बलिदान यूपी एसटीएफ के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस विभाग ने उनकी शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

 अपराधियों के लिए थे यमराज 

इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने हमेशा अपने कर्तव्यों को निभाते हुए अद्वितीय साहस और वीरता का परिचय दिया। ठोकिया, ददुआ और दुजाना जैसे दुर्दांत अपराधियों को ठिकाने लगाने वाले सुनील कुमार अपराधियों के लिए खौफ का पर्याय बन चुके थे। उनकी वीरता हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *