https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

योगी के इंस्पेक्टर ने क्यों खोली चाय की दुकान, क्या है पूरा माजरा, पढ़ें एक क्लिक में

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

झांसी में यूपी पुलिस के एक निलंबित इंस्पेक्टर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर को अपने पुलिस अधिकारी के साथ बहस करने के बाद सस्पेंड कर दिया गया था. पिछले कई दिनों से सस्पेंड चल रहे इंस्पेक्टर ने अब झांसी के मुख्य चौराहे पर फुटपाथ पर चाय की दुकान खोल ली है. सस्पेंडेंड इंस्पेक्टर का कहना है कि जब तक बहाली नहीं हो जाती है, तब तक वह यही काम करेंगे.

15 जनवरी को आरआई से बहस के बाद हुए निलंबित

यूपी पुलिस के निलंबित चल रहे इंस्पेक्टर का नाम है मोहित यादव. इंस्पेक्टर का 15 जनवरी को पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक सुभाष सिंह से छुट्टी को लेकर बहस हो गई थी. जिसके बाद से ही ये सिलसिला शुरू हो गया और सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियोज सामने आने लगे. इंस्पेक्टर मोहित यादव द्वारा कभी अपने इस्तीफे को स्वीकार किए जाने की बात कही गई. तो कभी न्याय न मिलने को लेकर वीडियो पोस्ट किया गया. अब एक बार फिर से इंस्पेक्टर एक चाय की दुकान को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं.सोशल मीडिया पर फिर से इंस्पेक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

परिवार पालने के लिए खोली चाय की दुकान

चाय की दुकान खोलने को लेकर निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव ने कहा कि परिवार को पालने के लिए कुछ तो करना ही था. जब तक उनकी बहाली नहीं होती है, तब तक यही दुकान चलाएंगे. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पुलिस विभाग की ओर से न्याय की कोई उम्मीद नहीं है. साथ ही मोहित ने आरोप लगाया कि पुलिस अफसरों ने उनके खिलाफ षड़यंत्र रचा है. उनके और उनकी पत्नी के फोन तक टेप हो रहे हैं. मोहित के ऑफिस से बाहर निकलते ही विभाग के कई अधिकारी उनके खिलाफ साजिश शुरू कर देते हैं.

झांसी पुलिस विभाग पर खड़े हुए सवाल 

रविवार को मोहित यादव ने झांसी के प्रमुख इलाइट चौराहे पर फुटपाथ पर चाय की दुकान खोल ली. यहां पर मोहित ने लोगों को चाय पिलाई. इंस्पेक्टर ने बताया कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग के अफसर इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं. वहीं मोहित यादव के मामले ने एक बार फिर झांसी पुलिस विभाग और उसके अधिकारियों के खिलाफ सवाल खड़े कर दिए हैं.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *