https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

महाकुंभ में एक और हादसा, हॉट एयर बैलून फटने से 6 श्रद्धालु झुलसे, एक की हालत गंभीर

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

प्रयागराज महाकुंभ में हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। मेला क्षेत्र में तीन बार आग लगने और भगदड़ में 30 लोगों की मौत के बाद एक और हादसा हो गया।

महाकुंभ मेले में हॉट एयर बैलून फटने से 6 श्रद्धालु झुलस गए। जिन्हें मेला हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद एसआरएन अस्पताल भेज दिया गया। एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसा है। जबकि 5 की हालत खतरे से बाहर है। दरअसल महाकुंभ को ऊंचाई से देखकर रोमांच महसूस करने की इच्छा से सोमवार को हॉट एयर बैलून में 6 लोग सवार थे। इस दौरान हादसा हो गया।

सेक्टर 20 में हुआ हादसा
बता दें कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के साथ ही उनके मनोरंजन के लिए भी सरकार की तरफ से कई इंतजाम किए गए हैं। निजी कंपनियों की ओर से हेलीकॉप्टर से जॉय राइडिंग कराई जा रही है। इसी कड़ी में हॉट एयर बैलून से महाकुंभ का हवाई सैर कराया जाता है। सोमवार की शाम को भी हीलियम से भरा हॉट एयर बैलून 6 लोगों को लेकर उड़ने ही वाला था कि सेक्टर 20 में ब्लास्ट हो गया। जिससे 6 श्रद्धालु झुलस गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल भेज दिया गया।

एक व्यक्ति 35 फीसदी झुलसा
एसआरएन अस्पताल के मीडिया प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने बताया किनिखिल, प्रदीप, ललित, शुभम, अमन और मयंक अस्पताल में झुलसे हुए पहुंचे थे। इनमें से मयंक 35 प्रतिशत तक झुलसा है बाकि के 5 मरीजों की हालत खतरे से बाहर से हैं। पांचों मरीजों को 24 से 48 घंटे की निगरानी में रखने के बाद डिस्चार्ज किया जा सकता है। जबकि 35 प्रतिशत तक झुलसे मरीज को बीपी और शुगर की परेशानी पहले से है। इसकी वजह से उनकी ज्यादा देखभाल करनी पड़ रही है।

चीफ फायर ऑफिसर ने घटना से किया साफ इंकार
महाकुंभ नगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने बताया कि ये आसमान में उड़ने वाला बड़ा हॉट एयर बैलून नहीं था। यह छोटा हॉट एयर बैलून था, जिसे बच्चे उड़ाते हैं। बैलून बच्चे के हाथ से छूट गया था और टेंट के बाहरी सतर पर जाकर फंस गया था। इसके बाद जब वह फटा तो स्पार्क से प्लाई के बने टेंट के बाहरी सतह पर लगे पर्दे में आग लग गई थी। जिसे तुरंत फायर ब्रिगेड की हमारी टीम ने पहुंचकर बुझा लिया था। किसी के झुलसने की कोई खबर नहीं है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *