https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, इतने आरोपियों को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, ऐसे करते थे वारदात

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले 9 आरोपी अरेस्ट 

बताया जा रहा है कि थाना बिसरख पुलिस द्वारा गुरुवार को महागुन मार्ट गौर सिटी-2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट की शॉप YOY CAPITAL INFRA PVT- LTD से फर्जी दस्तावेजों को प्रयोग कर आधार कार्ड, रेन्ट एग्रीमेंट, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, म्यूचल ट्रेडिंग अकाउन्ट बनाना व लोगों को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराकर अवैध धन अर्जित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पुलिस को दुकानदार और उसके साथियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाए जाने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है। 

पुलिस ने बरामद किया ये सारा सामान 

अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 6 सीपीयू, 2 लैपटॉप गेटवे कम्पनी, 1 फर्जी रेन्ट एग्रीमेंट, 2 फर्जी जन्मप्रमाण पत्र, 1 फर्जी आय प्रमाण, 1 फर्जी पासपोर्ट कापी, 1 एसएससी एडमिट कार्ड, 1 पेटीएम मशीन, 1 बिल बुक, 3 एटीएम कार्ड, 1 क्रेडिट कार्ड, 7 डायरी, 1 सील मोहर, फर्जी बिजली के बिल, जन्म प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज व घटना में प्रयुक्त 10 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के बरामद किए हैं।

ऐसे देते हैं वारदात को अंजाम 

पकड़े गए सभी लोग फर्जी दस्तावेजों को तैयार कर नया आधार कार्ड अपडेट, जन्मप्रमाण पत्र, पेन कार्ड, रेन्ट एग्रीमेंट, निवास प्रमाण पत्र आदि तैयार करते हैं। जिनके कागजात पूरे नहीं होते है तो यह अपनी तरफ से फर्जी बिल, फर्जी दस्तावेज लगाकर उसके सरकारी कागजातों को अपडेट करा देते हैं। अपडेट कराने के लिए केवाईसी हेतु उन कस्टमर को इंडसइंड बैंक क्रोसिंग रिपब्लिक में भेजते है जहां बैंक का गार्ड सुखपाल व केवाईसी करने वाला व्यक्ति आकाश आधार कार्ड को बनाता है और आवश्यकता अनुसार अपडेट भी करते है। इंडसइंड बैंक में कार्यरत गार्ड सुखपाल की बेटी ज्योति इसी दुकान में नौकरी करती है जो कि अपने पिता सुखपाल के माध्यम से इंडसइंड बैंक में के.वाई.सी. अपडेट करने वाले आकाश से सांठ गांठ करके आधार कार्ड फर्जी तैयार कराते है। इस कार्य के लिए सुखपाल व आकाश रूपये प्राप्त करते हैं। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *