Mathura: होली का पर्व अब कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस त्योहार को लेकर लोगों में एक अलग ही खुशी देखने को मिलती है. कहा जाता है कि होली के दौरान लोग एक दूसरे के सारे गिले शिखवे भी भूल जाते है. अगर बात मथुरा ही होली की करें तो यहां की होली पूरे दुनियाभर में फेमस है. बरसाना में रंगोत्सव को सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासन भी कोई कमी नहीं कर रहा हैं. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है.
लड्डू होली का आयोजन
पूरी दुनिया में लठामार होली की पर्व संध्या पर पांडे लीला के दौरान लड्डू होली लाड़लीजी मंदिर में मनाई जाती है. यहां लाखों भक्तों की भीड़ लगती है. इस दौरान श्रद्धालु एक दूसरे पर जमकर लड्डू मारते है. साथ ही लड्डू जमकर लुटाए जाते हैं. वहीं, भक्तों को फूड पॉइजनिंग आदि की समस्या ना हो. इसका भी प्रशासन ने पूरा ध्यान रखा है. जिसके चलते इस बार लड्डू होली पर बाहर से लाये गए लड्डुओं को लाड़लीजी मंदिर में नहीं लुटाया जा सकेगा.
प्रशासन भी मुस्तैद
लड्डू प्रसाद को खाने से श्रद्धालु फूड पॉइजनिंग के शिकार न हों इसके लिए मथुरा प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. जी हां मंदिर समिति के सदस्य प्रवीण गोस्वामी से बाहरी लड्डू प्रसाद पर बैन लगाया गया है. जिस पर मंदिर रिसीवर ने भी ऐसी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करा है.