Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बागत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि गरीबी हटाओ, 65 साल में ये लोग गरीबी नहीं हटा पाए और आज दादी का नारा पोता तोते की तरह रट रहा है।
बागपत में सीएम योगी
दरअसल, यूपी के बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसको लेकर राजनीतिक पार्टी के सभी नेता अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार सांगवान के समर्थन में मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र की दो बातें बताते हुए कहा कि पहला तो कांग्रेस देश में तालिबानी शासन लाना चाहती है। कांग्रेस की साजिश है कि डॉ. आंबेडकर के संविधान को समाप्त कर शरिया कानून लागू किया जाए।
कांग्रेस पर साधा निशान
सीएम ने कहा कि दूसरा कांग्रेस आज हर जगह कह रही है कि गरीबी हटाओ, लेकिन सोचने वाली बात ये है कि 65 साल में ये लोग क्यों गरीबी नहीं हटा पाए? आज स्थिति ये है कि दादी का नारा पोता तोते की तरह रट रहा है। सच्चाई ये है कि कांग्रेस गरीबी नहीं मिटाएगी, बल्कि बहन-बेटियों की संपत्ति हड़पेगी।
सपा ने परिवार को बनाया प्रत्याशी
वहीं, सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा अपने संबोधन में कहती है कि अगर सत्ता में आए तो बड़ा बदलाव होगा, लेकिन लोकसभा चुनाव में टिकट भी अपने ही परिवार के सदस्यों को देती है। सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अपना वोट सोच समझकर दें, क्योंकि एक गलत वोट पड़ा तो आतंकवाद हावी होगा।