उत्तर प्रदेश के दनकौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं को बताने के लिए राजू उपाध्याय ने जिला अधिकारी को पत्र लिखा। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की तमाम समस्याओं का जिक्र किया गया। उन्होंने जिलाधिकारी दनकौर से सेवाओं को दोबारा सुचारू रुप से चलाने की प्रार्थना भी की। पत्र में स्वास्थ्य अधिकारियों की वजह से 114 गांव स्वास्थ्य सेवाएं विहीन है, इस बात का भी जिक्र किया।
चार प्वाइंट्स में रखी अपनी बात
1- जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में साफ तौर पर लिखा गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर पूर्व में इमरजेंसी व MLC की सुविधा संचालित थी, जो कि वर्तमान में पूर्णतया बंद है।
2- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर पूर्व में नसबंदी हुआ करती थी, जो कि वर्तमान में पूर्णतया बंद है।
3- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर बीपीएम यूनिट कार्यरत थी जो की जननी सुरक्षा योजना मातृत्व लाभ व अन्य योजनाओं को संचालित करती थी वह अब पूर्णतया बंद है।
4- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर ब्लड जांच जैसे मलेरिया टाइफाइड एचआईवी एचबीएसएजी एचवी शुगर सीबीसी इत्यादि की जांच होती थी लेकिन आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर मलेरिया को छोड़कर सभी जांच पूर्णतया बंद है।